Breaking News

पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 साल पुराना फर्जी डॉक्टर

docनवी मुंबई। बीते 15 वर्षों से दवाखाना चला रहे एक नकली डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए डॉक्टर का नाम शांताराम नामदेव आरोटे है। आरोटे वर्ष 2000 से नेरुल सेक्टर 23 में दारावे गांव स्थित यूनिक होम अपार्टमेंट के शॉप नंबर 2 में अपना दवाखाना चला रहा था।

पुलिस ने जब आरोटे से उसकी मेडिकल डिग्री के बारे में पूछा तो उसने मुजफ्फरपुर (बिहार) के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीएएमएस करने का दावा किया था। इसकी जांच के लिए पुलिस उपायुक्त शहाजी उमाप के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक माने इस युनिवर्सिटी तक गए। वहां पता चला कि इस यूनिवर्सिटी से ऐसी कोई भी डिग्री शांताराम आरोटे को नहीं दी गई है।

पुलिस उपनिरीक्षक माने के वापस आने के बाद की गई पूछताछ में आरोटे ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोटे को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ नेरुल पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनल कानून 1961 की धारा 33 व 37 और आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया है।