Breaking News

पुलवामा में मारे गए हिजबुल आतंकियों के पास मिला J&K में बना ड्राइविंग लाइसेंस

नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा में रविवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. इन आतंकियों के पास से हिजबुल मुजाहिद्दीन का आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इन आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफल भी मिला है. आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है.

वहीं इस घटना के बाद पुलवामा के मेन चौक पर स्थानीय युवाओं और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त टकराव हुआ. स्थानीय युवाओं ने सेना पर पथराव कर दिया. इसके बाद बनिहाल से लेकर बारामूला तक ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा पुलवामा में स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया.

पुलवामा के ताहब एरिया में सेना ने रविवार सुबह सूचना के आधार पर आतंकियों को घेर लिया. दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. सेना ने मोर्चा संभालते हुए एनकाउंटर शुरू कर दिया. इसमें दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया जबकि सेना का एक जवान भी इसमें घायल हो गया है. घायल सैनिक को बेस हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है. मारे गए आतंकियों के नाम शबीर अहमद मीर और शारिक अहमद हैं जो हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे.