Breaking News

पीएम मोदी से मिले ऐपल के टिम कुक, दिया तोहफा

kuk modiwww.puriduniya.com नई दिल्ली। ऐपल के सीईओ टिम कुक पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पहुंच गए हैं। टिम कुक ने उनसे मुलाकात के दौरान उन्हें एक तोहफा भी भेंट किया है। ऐपल के सीईओ ने पीएम मोदी को ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ अपडेटेड वर्जन उपलब्ध कराया है। इस अपडेटेड वर्जन में एक नया वॉलनटिअर नेटवर्क भी उपलब्ध है। पीएम मोदी ने टिम कुक की ओर से दिए गए इस तोहफे के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने इस ऐप की लॉन्चिंग के लिए ऐपल के सीईओ टिम कुक को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने आम लोगों से कहा, ‘मेरा अनुरोध है कि आप ‘माइ नेटवर्क’ फीचर को एक बार देखें। यह आपको सामाजिक मंचों पर अपना योगदान में सशक्त करेगा। इसके जरिए आप अपने आइडियाज को लोगों से शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा इस ऐप पर डेली टास्क भी पूरे कर सकते हैं।’

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ऐपल के सीईओ टिम कुक भारत में कंपनी को सेकंड हैंड आईफोन्स बेचने की अनुमति दिए जाने की मांग कर सकते हैं। हालांकि सरकार ऐसी अनुमति देने के मूड में नहीं है। पीएमओ के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘कुक से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का मुख्य जोर लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर ही रहेगा।’

अब तक ऐपल के सीईओ ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कोई ठोस संकेत नहीं दिए हैं। एक अखबार से बातचीत में टिम कुक ने कहा, ‘यह ऐसा मसला है, जिस पर हमें काफी वक्त चाहिए।’ केंद्र सरकार का जोर है कि ऐपल भारत में मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत करे। सरकार का मानना है कि इससे पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को गति मिलेगी।