Breaking News

पासवान और गड़करी आज यूपी में

nitin-gadkari-and-ramvilas-paswan-ptiलखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आठ सितम्बर को दो केंद्रीय मंत्री रहेंगे। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान कानपुर में रहेंगे तो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उप्र में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान सुबह सवा दस बजे से कानपुर स्थित नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट, कल्याणपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

इसी तरह भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी गुरुवार को उप्र में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। गडकरी सुबह 10.30 बजे गोरखपुर में एनएच-29 के चार लेन तथा गोरखपुर बाई पास के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगें।

 इसी तरह गडकरी एन.एच. 29 के मऊ सेक्सन को चार लेन निर्माण की आधारशिला कौड़ी राम में रखेंगे। वहीं दोपहर दो बजे राष्ट्रीय राज्यमार्ग कार्यक्रम के तहत बलिया में सड़क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। शाम चार बजे राष्ट्रीय राज्यमार्ग 233 पर बूढ़नपुर-लालगंज सेक्शन का शिलान्यास करेंगे।