Breaking News

पादरी समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट

pd logलखनऊ। सेंट मैथेड्रिक चर्च के पादरी हरवर्ट एविल, उनकी पत्नी जेजे एविल व बेटे जॉय एविल के खिलाफ उनकी बहू तृप्ति ने कैसरबाग कोतवाली में दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने का प्रयास करने का केस दर्ज कराया है। कैसरबाग पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं अपने कपड़े व सामान लेने ससुराल गई पीड़िता को आरोपितों ने न तो घर में घुसने दिया और न ही सामान दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीजीआई इलाके के एकता नगर निवासी डायमंड ने करीब 11 माह पहले अपनी बेटी तृप्ति की शादी पादरी हरवर्ट एविल के बेटे जॉय से की थी। जॉय एक निजी कंपनी में काम करते हैं और तृप्ति निजी स्कूल में टीचर है। सोमवार को तृप्ति को गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवारीजन ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से सास-ससुर व पति तृप्ति को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था।

सोमवार को इन लोगों ने तृप्ति को जहरीला पेय पिलाने का प्रयास किया और उसके हाथ की नसें काटने का भी प्रयास किया था। उसी के बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैसरबाग कोतवाली में मंगलवार को तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पीड़िता का कोर्ट में बयान भी दर्ज करा दिया गया है। मंगलवार की शाम को पीड़ित मायके वालों के साथ ससुराल में किताबें, कपड़े व सामान लेने गई थी, लेकिन उसके ससुराल वालों ने न तो दरवाजा खोला और न ही उसका कोई सामान दिया है।