Breaking News

पाक ने टीम की रवानगी टाली, ICC से धर्मशाला वेन्यू बदलने की मांग

Cricket-Asइस्लामाबाद। पाकिस्तान ने धर्मशाला में होने वाले मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए भारत में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की रवानगी आखिरी समय पर टाल दी है। पाकिस्तानी टीम अब बुधवार को भारत नहीं आएगी। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को चिट्ठी लिखकर भारत-पाक मैच को धर्मशाला की जगह कहीं और करवाने की मांग की है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के डायरेक्टर (मीडिया) अमजद हुसैन ने कहा कि टीम की रवानगी पर आखिरी फैसला गृह मंत्रालय की औपचारिक इजाजत के बाद होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल पीसीबी ने महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के भारत दौरे को टाल दिया है।

बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने पाकिस्तान को उसकी टीम की पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि भारत-पाक मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धर्मशाला में होगा।

पाकिस्तानी टीम को 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत से भिड़ना है। राज्य में इसका विरोध हो रहा है। इसमें भूतपूर्व सैनिक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा का जायजा लेने आए आधिकारिक दल ने धर्मशाला का दौरा करने के बाद टीम की सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताएं जाहिर की हैं।

पाकिस्तान के सुरक्षा दल की दो-तीन चिंताएं हैं। इसमें होटल से मैदान तक टीम की सुरक्षा, पाकिस्तानी प्रशंसकों की सुरक्षा और मैच के दौरान दर्शकों को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम शामिल हैं।