Breaking News

‘पाकिस्तान में भारतीय आगंतुकों पर रहेगी कड़ी नजर’

nawzइस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारतीयों को कड़ी निगरानी का सामना करना पड़ेगा। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के हवाले से यह बात शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कही गई है। जियो टीवी के अनुसार पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सभी चार प्रांतों -पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबरपख्तूनख्वा- को विदेशी नागरिकों, खासतौर पर भारतीयों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।
मंत्रालय ने गिलगित-बल्तिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी नए आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के बाद इस आशय के आदेश दिए गए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, जाधव ने कबूल किया है कि वह बलूचिस्तान में अलगाववादी आंदोलन को हवा देने और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना को बाधित करने में संलिप्त था।

पाकिस्तान ने जाधव पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट होने का आरोप लगाया है, जबकि भारत सरकार ने उससे किसी तरह के संबंध होने से साफ इनकार किया है।