Breaking News

पाकिस्तान को F-16 की बिक्री से भारत अमेरिका संबंध जटिल होंगे: मैककेन

AFPवॉशिंगटन। शीर्ष रिपब्लिकन सेनेटर जॉन मैककेन ने गुरुवार को माना कि पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू जेटों की बिक्री की घोषणा का समय बिल्कुल खराब है और ओबामा प्रशासन को अपने इस फैसले के पीछे के कारण पर सफाई देनी होगी क्योंकि इससे भारत अमेरिका संबंधों में जटिलता आ गई है।

सेनेट की प्रभावशाली सशस्त्र सेवाएं समिति ने डिफेंस रायटर्स ग्रुप में संवाददाताओं से कहा कि ऐसे समय में जब अमेरिका एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए रखने की अपनी कोशिश के तहत भारत के साथ रक्षा संबंध सुधारने में जुटा है तब ऐसे कदम से भारत अमेरिका संबंधों में जटिलताएं आ सकती हैं।

मैककेन ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि एशिया का भविष्य, यदि हम उस तरह का वर्चस्व रखना चाहते हैं जो हमेशा था और चीनी बर्ताव के प्रति प्रतिरोधक बनाए रखना चाहते है तो वह अमेरिका और भारत के बीच करीब संबंध है। यह शायद F-16 मुद्दे से जटिल हो जाए।’