Breaking News

पाकिस्तान को दो टूक, आतंक के प्रायोजकों से बात नहीं

sushma pakistanनई दिल्‍ली। कश्‍मीर की हालिया हिंसा के मुद्दे पर बातचीत करने के पाकिस्‍तान के प्रस्‍ताव पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इसे सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कश्‍मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्‍तान को दो टूक सुनाया है। सुषमा ने कहा कि आतंकवाद के प्रायोजकों और इसका समर्थन करने वालों से कश्‍मीर पर कोई बातचीत नहीं हो सकती है।

विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा, ‘हम इस बात पर सहमत नहीं हो सकते कि आतंकवाद के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई किए बिना इसके प्रायोजकों और समर्थकों के साथ बातचीत जारी रहे। हमारे बीच (भारत और पाकिस्‍तान) बातचीत का मुख्य मुद्दा आतंकवाद की चुनौती ही होगी।’

बता दें कि भारत की यह प्रतिक्रिया पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के उस बयान के संदर्भ में है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर विवाद पर भारत को बातचीत के लिए आमंत्रित करेंगे। तब उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी विदेश सचिव अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर को इस मामले में औपचारिक पत्र लिखेंगे।
पाकिस्‍तान के इस कदम पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने शनिवार को कहा, ‘भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍तों पर भारत समकालीन और प्रासंगिक मुद्दों पर बातचीत का स्‍वागत करेगा। इस समय, इन मुद्दों में पाकिस्‍तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना और बहादुर अली जैसे आतंकवादियों की घुसपैठ कराना आदि शामिल हैं।’

उन्‍होंने कहा, ‘इन मुद्दों में सीमा पर हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देना, हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन जैसे आतंकवादियों को परेड कराना, मुंबई हमला और पठानकोट हमले पर सही तरीके से जांच करना भी शामिल हैं।’