Breaking News

पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का निधन, पीएम मोदी ने किया ट्वीट- यह मेरी निजी क्षति है

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक- वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है. नर्मदा नदी को बचाने के लिए अनिल माधव ने बहुत काम किया है. उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए कई किताबें भी लिखी हैं. पर्यावरण मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ था.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं कल शाम को अनिल दवे जी के साथ था, उनके साथ नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहा था. उनका निधन मेरा निजी नुकसान है. उन्हें लोग जुझारू लोक सेवक के तौर पर याद रखेंगे. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वह काफी जुझारू थे. अनिल दवे का जन्म उज्जैन में हुआ था. अनिल आरएसएस से जुड़े थे.  लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने शिवाजी पर किताब लिखी थी. अनिल दवे नर्मदा प्रेमी थे. एक बार खुद हवाई जहाज उड़ाकर और एक बार नाव चला कर नर्मदा की पूरी परिक्रमा की थी.

Absolutely shocked by the sudden demise of my friend & a very respected colleague, Environment Minister Anil Madhav Dave ji. My condolences.

I was with Anil Madhav Dave ji till late last evening, discussing key policy issues. This demise is a personal loss.

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर शोक जताया है. मेरे साथी पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे की अचानक हुई मौत से हैरान और बहुत दुखी हूं. मेरी गहरी संवेदना.

Shocked and extremely sad to know the sudden demise of my colleague Sri Anil Madhav Dave ,Environment Minister.My heartfelt condolences.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लिखा है कि बहुत दुखी और चौंकाने वाला, अपूरणीय हानि. उन्होंने समाज के लिए वर्षों तक काम किया.

Very sad&shocking passing away,irreparable loss.He selflessly worked for decades for @RSSorg@BJP4India&several social issues RIP

केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने लिखा है कि अनिल माधव दवे जी सज्जन पुरुष की एक दम सटीक परिभाषा थे. वह बहुत अच्छे इंसान थे. मैं उनके मुस्कुराते व्यक्तित्व को हमेशा याद रखूंगा.भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

Anil Madhav Dave ji was the perfect definition of a gentleman & good human being. I’ll forever miss his smiling character. May his soul RIP.

परिचय
5 जुलाई 2016 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री बने
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद थे
ग्लोबल वॉर्मिंग, क्लाइमेट चेंज पर पार्लियामेंट्री फ़ोरम के सदस्य
जल संसाधन समेत कई समितियों के सदस्य रहे
नर्मदा बचाओ अभियान में रहे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे