Breaking News

परिवार के झगड़े पर बोलीं मुलायम की पत्नी साधना, ‘अब पीछे नहीं हटेंगे, मेरा बहुत अपमान हुआ’

लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचा घमासान चुनाव खत्म होते होते एक बार फिर सिर उठाता नजर आ रहा है। पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव ने मंगलवार को कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में उनका बहुत अपमान हुआ है और अब वह पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने शिवपाल को पार्टी से दरकिनार किए जाने को गलत बताया, तो बेटे प्रतीक यादव के राजनीति में आने का इशारा भी दिया। हालांकि साधना ने यह भी कहा कि वह अखिलेश को फिर से मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती हैं।

समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई में साधना यादव की भूमिका को लकर तमाम तरह की अटकलें लगती रही हैं। ऐसे में साधना ने परिवार के झगड़े को लेकर अपनी राय खुलकर जाहिर की। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत अपमानित किया गया, पर अब मैं पीछे नहीं हटूंगी। मेरे बारे में बात करने की लोगों में हिम्मत नहीं होनी चाहिए थी। मैं ऐसे परिवार में पली बढ़ी जहां मेरे पिता कहा करते थे कि अपने काम का ज्यादा प्रचार नहीं करना चाहिए, पर अब वक्त बदल गया है।’

जिस वक्त पार्टी और सरकार में तनातनी अपने चरम पर थी, उस समय यूपी के मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल को पद से हटाए जाने के मामले में साधना की भूमिका को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इसके जवाब में साधना कहा, ‘एक मुख्य सचिव का ट्रांसफर हुआ और लोगों ने कहा कि इसके पीछे मैं थी। यह पूरी तरह गलत है, काश कि मैं इतनी ताकतवर होती।’ साधना ने आगे कहा, ‘हां, जो कुछ भी परिवार में हुआ वह देखकर मुझे बुरा लगता है। अपने ऊपर लगे आरोपों पर मैं किसी को दोष नहीं देती।’

यादव परिवार को लेकर साधना ने कहा, ‘मैंने सबको समय दिया है। चाहे प्रफेसर (राम गोपाल यादव) हों या उनके बेटे धर्मेंद्र या टीपू और बहुएं। मैंने सबको परिवार की तरह समझा है। मैं हमेशा नेताजी को श्रेय देना चाहती थी। मुझे हमेशा से लगता था कि मैं जो कुछ भी कर पा रही हूं, वह उनकी वजह से ही है।’ उन्होंने अखिलेश के लिए कुछ बुरा तो नहीं कहा, पर यह जरूर कहा कि उन्हें गुमराह किया गया। साधना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अखिलेश को किसने गुमराह किया, वह नेताजी और मेरी बहुत इज्जत करते हैं। एक जनवरी से लेकर अब तक मैंने अखिलेश से जितनी बातें की हैं, उतनी पिछले 5 सालों में भी नहीं कीं। मैं चाहती हूं कि हमारी पार्टी फिर से जीते और अखिलेश मुख्यमंत्री बनें।’

साधना ने कहा कि जिस तरह शिवपाल को दरकिनार किया गया, वह ठीक नहीं था। उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपमानित नहीं किया जाना चाहिए था, उनकी कोई गलती नहीं थी। उन्होंने नेताजी और पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है।’ मुलायम का जिक्र करते हुए साधना नेकहा, ‘चाहे कुछ भी हो जाए, किसी को नेताजी का असम्मान नहीं करना चाहिए था। उन्होंने ही पार्टी की स्थापना की और उसे सींचा।’

राजनीति में आने के सवाल पर साधना ने बेटे प्रतीक यादव को लेकर अहम संकेत दिया। उन्होंने कहा, ‘हमें नेताजी ने नहीं आने दिया, पर हम बैकग्राउंड में रहकर काम करते रहे। अब मैं राजनीति में नहीं आना चाहती, पर मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा प्रतीक राजनीति में आए।’