Breaking News

पंजाबः अंबाला कैन्ट में जवाबी हमले को तैयार स्पेशल कमांडोज

commandoचंडीगढ़। PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में भारत अपनी तैयारी और सतर्कता में कोई कमी नहीं रखना चाहता। इसी क्रम में अंबाला (पंजाब) के कैंटॉनमेंट एरिया में इसके लिए खड़गा कोर के स्पेशल कमांडोज की तैयारी जोरों पर है।

अंबाला आधारित खड़गा सैन्यबल के पास आर्मी की आक्रामक क्षमताओं का 50 प्रतिशत हिस्सा है। इसे भारतीय सेना का सबसे खतरनाक सुरक्षाबल माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल ये सुरक्षाबल भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, खड़गा मुख्यालय और एयरफोर्स स्टेशन्स की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं, ताकि इन इलाकों में किसी तरह का सिविलियन मूवमेंट ना हो सके।

खड़गा कमांडोज कई महत्वपूर्ण लड़ाइयों में भारत के लिए प्रभावी भूमिका निभा चुके हैं। इन्हें 1985 में अंबाला शिफ्ट किया गया था। इन्होंने पिछले साल भी बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास किया था, जो युद्ध के नए तरीकों को सीखने पर केंद्रित था।