Breaking News

नॉर्थ कोरिया ने फिर शुरू किया प्लूटोनियम रिएक्टर!

kim-jong-unवॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जेम्स क्लैपर ने कहा कि उत्तर कोरिया ने यूरेनियम एनरिचमेंट यूनिट का विस्तार किया है और एक प्लूटोनियम रिएक्टर को फिर से चालू किया है, जिससे वह अगले कुछ हफ्तों या महीनों में इस्तेमाल किए जा चुके ईंधन से प्लूटोनियम बरामद करने का काम शुरू कर सकता है।

खुफिया एजेंसियों की ओर से अमेरिका के सामने मौजूद बड़े खतरों का वार्षिक आकलन पेश करते वक्त क्लैपर ने यह बात कही।

क्लैपर ने कहा कि प्योंगयांग ने 2013 में परमाणु इकाइयों को फिर से दुरुस्त कर शुरू करने के लिए योंगब्योन स्थित यूरेनियम संवर्धन इकाई और 2007 में बंद किए जा चुके अपने ग्रेफाइट आधारित प्लूटोनियम उत्पादन रिएक्टर को इसमें शामिल करने की मंशा जाहिर की थी।

सेनेट की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष दिए गए क्लैपर के शुरुआती बयान के मुताबिक, ‘हमारा आकलन है कि उत्तर कोरिया ने अपनी योंगब्योन संवर्धन इकाई और प्लूटोनियम उत्पादन रिएक्टर के विस्तार की घोषणा पर काम किया है। हमारा यह भी आकलन है कि उत्तर कोरिया लंबे समय से रिएक्टर संचालित कर रहा है, जिससे कि वह कुछ ही हफ्तों या महीनों में रिएक्टर के खर्च हो चुके ईंधन से प्लूटोनियम बरामद करने का काम शुरू कर सके।’