Breaking News

नियमों को दरकिनार कर टैक्स फ्री हुईं फिल्में: नूतन ठाकुर

nutan2लखनऊ। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया है कि नियमों को दरकिनार कर अखिलेश सरकार में तीस फिल्में टैक्स फ्री गई हैं। इससे राजस्व का नुकसान हुआ है।

डॉ ठाकुर ने संस्थागत वित्त विभाग से आरटीआई के जरिए अखिलेश सरकार में टैक्स फ्री की गई फिल्मों की जानकारी मांगी थी। उन्होंने बताया कि विभाग ने जानकारी दी कि जनवरी 2012 से फरवरी 2016 तक सरकार ने कुल 30 फिल्में टैक्स फ्री कीं।

इनमें गट्टू, कृष्णा और कंस, भाग मिल्खा भाग, टू लिटिल इंडियन्स, डेढ़ इश्किया, जय हो, या रब, भूतनाथ रिटर्न्स, मर्दानी, मैरीकॉम, कटियाबाज, चार साहबजादे, पीके, तेवर, हवाईजादा, जय हो डेमोक्रेसी, हमारी अधूरी कहानी, बजरंगी भाईजान, मिस टनकपुर हाजिर हों, इश्क के परिंदे, जानिसार, मसान, दृश्यम, मांझी ट माउंटेन मैन, वन्स अपॉन ए टाइन इन बिहार, चॉक एंड डस्टर, बाजीराव मस्तानी, एयरलिफ्ट और साला खड़ूस प्रमुख हैं।