Breaking News

नवाज के बुरहान प्रेम के बाद उठी मांग-कूटनीति नहीं, पाक का हो कुछ और ‘इलाज

madhav-tharoorनई दिल्ली। पाक पीएम नवाज शरीफ की ओर से यूएन में आतंकी बुरहान वानी की शान में कसीदे पढ़ने पर भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने माना कि सिर्फ कूटनीतिक तरीके से ही नहीं, बल्कि दूसरे मोर्चों पर भी पाकिस्तान को घेरा जाना चाहिए।

कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कहा, ‘नवाज शरीफ ने और ज्यादा निराश किया है। ये वही शख्स हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर पीएम का स्वागत किया और आज वे बुरहान वानी की तारीफ कर रहे हैं। इस तरह की फिजूल चीजों की वजह से किसी देश के पीएम की ओर से जिम्मेदार बयान दिए जाने की उम्मीद टूटती है। इससे इस बात की पुष्टि हुई है कि इस महानुभाव (नवाज शरीफ) से बात करने में वक्त खराब करने की जरूरत नहीं है। हमें पाक के खिलाफ दूसरे तरह के रुख पर फोकस करना चाहिए।’
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘पाकिस्तान को इस बात का एहसास नहीं है कि जब वे इस तरह से बातें करते हैं तो वे खुद का मजाक उड़वा रहे होते हैं। पाक पीएम ने मूर्खतापूर्ण बयान दिया है। दुनिया में आतंकवाद के सबसे बड़े निर्यातक ने घोषित आतंकियों की तारीफ की है।’

बीजेपी नेता राम माधव ने कहा, ‘यूएन में पाकिस्तानी पीएम इससे ज्यादा दयनीय नहीं दिख सकते। उन्होंने पाकिस्तान के सुप्रीम कमांडर के तौर पर नहीं, बल्कि हिजबुल के सुप्रीम कमांडर की तरह बात की। पाकिस्तानी पीएम अपने आतंकी कमांडरों में से एक बुरहान वानी की हिमायत कर रहे थे।’ माधव ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को आतंकी मुल्क घोषित कर देना चाहिए। माधव के मुताबिक, पाक पीएम ने अपने बयान से हर उस बात पर मुहर लगा दी है, जिसके बारे में भारत काफी वक्त से कहता रहा है।

राम माधव ने यह भी कहा कि कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा चुका है और उड़ी में की गई हरकत के लिए पाकिस्तान को कई स्तर पर जवाब दिया जाएगा। डिप्लोमैटिक स्तर के अलावा अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है। माधव ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि उड़ी के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा।’