Breaking News

धीरूभाई अंबानी ने नरेंद्र मोदी पर 90 के दशक में ही कर दी थी भविष्यवाणी

narendra-modiनई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों में अहम हस्तियों की लंबी फेहरिस्त रही। इनमें रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की शुभकामना बेहद खास रही। अनिल ने इस मौके पर अपने पिता और दिग्गज उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए एक अहम खुलासा किया। अनिल ने कहा कि उनके पिता ने नरेंद्र मोदी के बारे में बहुत पहले भविष्यवाणी कर दी थी।

अनिल के मुताबिक धीरूभाई अंबानी ने कहा था, ‘लंबी रेस न घोड़ो छे। लीडर चे।’ मतलब अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी के अनुसार सीनियर अंबानी ने कहा था, ‘मोदी लंबी रेस के घोड़ा हैं। वह बिल्कुल असली नेता हैं!’

अनिल अंबानी ने कहा, ‘2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से कुछ साल पहले मेरे पिता ने 90 के दशक में मोदी को घर पर आमंत्रित किया था। तब दोनों के बीच लंबी और गहन बातचीत हुई थी। बातचीत के बाद रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने कहा था कि मोदी एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे।’ अनिल अंबानी ने पीएम को जन्मदिन पर दिए बधाई में इस बात का खुलासा किया है।
अनिल ने लिखा है, ‘हमेशा की तरह पापा की भविष्यवाणी सिंपल और सीधी थी। भारत के इतिहास में मोदी का प्रधानमंत्री बनना एक निर्णायक क्षण था। पापा स्वर्ग में मुस्कुरा रहे होंगे क्योंकि उनकी भविष्यवाणी हर बार की तरह सच हुई।’

धीरूभाई अंबानी की यह अनुमान पीएम मोदी के व्यक्तित्व को लेकर शायद सबसे माकूल साबित हुआ। अनिल अंबानी ने लिखा है- मेरे पिता के शब्दों में नरेंद्रभाई खुली आंखों से सपने देखते हैं। उनमें अर्जुन की तरह सटीक निशाना और लक्ष्य है।’