Breaking News

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार, 24 घंटे में करीब 49 हजार नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे में 48,916 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 लाख के पार हो गई है. अब तक 13,36,861 लाख कोविड-19 रिपोर्ट हुए हैं.  . अब तक 13,36,861 लाख कोविड-19 रिपोर्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में  757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,358 हो गई है. अब तक तमिलनाडु में 1,99,749 जबकि दिल्ली में 1,28,389 केस सामने आ चुके हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट और बेहतर हुआ है और यह 63.5 प्रतिशत हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 4,56,071 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 8,49,431 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब 49 हजार के करीब केस आए हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, शुक्रवार को 4,20,898 सैंपल का टेस्ट किया गया. अब तक 1,58,49,068 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

बिहार में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 221 हुई
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं 1,800 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,511 हो गई. मुजफ्फरपुर और रोहतास में दो-दो, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। सुपौल में संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य के सभी 38 जिलों में संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हो चुकी है. पटना राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां संक्रमण के मामले 5,000 के पार चले गए हैं. अन्य बेहद प्रभावित जिले भागलपुर में 2,023 मामले, मुजफ्फरपुर में 1,514 मामले, गया में 1,336, रोहतास में 1,257, बेगूसराय में 1,221, सीवान में 1,204 और नालंदा में 1,200 मामले हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस के 958 नए मामले
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 602 हो गई है. राज्य में 958 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 34,178 हो गई जिनमें से 9029 रोगियों का इलाज चल रहा है.

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 958 हो गई है. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 46, कोटा—बीकानेर में 30-30, अजमेर में 28, पाली में 24, नागौर में 22 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.