Breaking News

ट्वीट और ब्लॉग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के अन्य महापुरुषों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ इलाहाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दर्ज

Photo_oneइलाहाबाद। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष के विवादित बयान, ट्वीट और ब्लॉग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के अन्य महापुरुषों के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ इलाहाबाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता डॉ डी.के.तिवारी ने सीजेएम कोर्ट में भारतीय दण्ड संहिता 153 ए, 153 बी और 500 आईपीसी की धाराओं में परिवाद दर्ज कराया है। कोर्ट में की गई शिकायत में आशुतोष के खिलाफ सम्मन जारी कर कार्रवाई करनी की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने बर्खास्त महिला कल्याण मंत्री संदीप कुमार की सेक्स स्कैंडल की सीडी सार्वजनिक होने के बाद उनके बचाव में विवादित बयान देते हुए ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग में भी बर्खास्त मंत्री का बचाव करते हुए उसके कृत्य की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही देश के कई अन्य महापुरुषों राम मनोहर लोहिया, पंडित जवाहर लाल नेहरु और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से भी की है। परिवाद में यह भी आरोप लगाया गया है कि आशुतोष ने पढ़े लिखे होने के बावजूद अपने बयानों ट्वीट और ब्लॉग के जरिए पूर्व मंत्री संदीप कुमार को बेगुनाह साबित करने की कोशिश की है। और देश के महापुरुषों का अपमान भी किया है जिसकी संविधान किसी को भी इजाजत नहीं देता है। मामले की अगली सुनवाई एक अक्टूबर को सीजेएम कोर्ट इलाहाबाद में होगी। जिसमें शिकायतकर्ता के कोर्ट में बयान दर्ज होंगे।