Breaking News

ट्रोल ने लिखा- ‘पिता अस्पताल में, अब किसके भरोसे खाओगे’, अभिषेक बच्‍चन ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । कई दिनों से चल रही नेपोटिजम बहस का एक हिस्‍सा अभिषेक बच्चन से भी होकर जाता है, वो अकसर ही लोगों के निशाने पर रहते हैं । पिता जितना सफल ना होने के नाम पर उनको अकसर ही ट्रोल किया जाता है । लेकिन इस बार तो हद ही हो गई, एक ट्रोल ने उन्‍हें ऐसी बात लिख दी जिसके बाद जूनियर बच्‍चन को बेहद गुस्‍सा होना लाजमी था, लेकिन इसके उलट उन्‍होने ट्रोल को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई ।

अस्‍पताल में हैं अभिषेक

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्‍चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोविड​​-19 के इलाज के लिए भर्ती हैं । दोनों का इलाज अभी जारी है, इस बीच एक यूजर ने ट्विटर पर अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की जिसपर अभिषेक ने उसे जो जवाब दिया उसकी अब तारीफ हो रही है । एक्‍टर ने बेहद सधे हुए अंदाज में ट्रोल को आईना दिखा दिया । जिसके बाद उसने पछतावा होने की बात भी लिखी ।

ट्रोल ने किया ट्वीट

पारुल कौशिक नाम की यूजर ने अस्‍पताल में भर्ती अभिषेक बच्‍चन को उनके पिता के नाम पर ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा – ”आपके पिता अस्पताल में भर्ती हैं … अब किसके भरोसे बैठकर खाओगे?’ पारुल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा, ‘फिलहाल तो लेट के खा रहे हैं…. दोनो एक साथ अस्पताल में।’ जिसके बाद पारुल ने आगे जवाब में लिखा –  ‘जल्दी ठीक हो जाइए सर … हर किसी की किस्मत में लेटकर खाना कहां।’ इस पर अभिषेक बच्चन ने शानदार तरीके से जवाब देते हुए लिखा –  ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमारे जैसी परिस्थिति में न फंसें और स्वस्थ- सुरक्षित रहें। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’

पारुल को हुआ एहसास, जताया पछतावा
हालांकि इसके बाद पारुल ने लिखा – ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर … लेकिन कुछ गलत होता है तो कृपया अपनी आवाज उठाइए। असली हीरो बनिए..सिर्फ फिल्मी नहीं। अस्पताल में नहीं घर पर बैठकर खाएं… आम लोगों का गुस्सा है निकल जाता है। बस बाद में बुरा लगता है।’ ट्रोल के इतने बेहूदा ट्वीट के बावजूद अभिषेक बच्चन के सकारात्‍मक रवैये ने फैंस का दिल जीत लिया है। उनके फैंस उनके जल्‍दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं । एक शख्‍स ने ट्वीट किया – खुशी है कि आप भी अपने पिता की ही तरह विनम्र हैं। उम्मीद करता हूं कि आप और आपके पिता जल्द ठीक हो जाएं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जवाब अच्छा था कोई किसी को नीचा दिखाने से बड़ा नही बनता है। मैं आपके जल्द ठीक हो जाने की कामना करता हूं।’