Breaking News

ट्रंप का संचार निदेशक बनने से मिलर ने मना किया

millerवॉशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष प्रवक्ता पद के लिए जैसन मिलर की नियुक्ति की घोषणा की थी लेकिन इसके कुछ ही दिन बीतने के बाद मिलर ने कार्यभार संभालने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को जैसन मिलर को संचार निदेशक पद के लिए नामित किया था।

हफ्ते के आखिर में मिलर ने एक बयान जारी कर कहा, वह अपने परिवार के साथ ज्यादा टाइम बिताना चाहते हैं। मिलर ने कहा, ‘मैंने मार्च 2015 के बाद से अपने परिवार के साथ सबसे ज्यादा टाइम पिछले हफ्ते बिताया। इसके बाद यह साफ है कि फिलहाल मुझे अपने परिवार को प्राथमिकता बनाना होगा।’

बता दें कि मिलर की पत्नी प्रेग्नेंट हैं। इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पत्नी के साथ गुजारना चाहते हैं। मिलर बोले, ‘वाइट हाउस के संवाद निदेशक की जैसी नई जिम्मेदारी संभालने का सही टाइम नहीं है। इसके लिए बहुत टाइम और ऊर्जा चाहिए।’ वहीं मिलर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ट्रंप के प्रवक्सा सीन स्पाइस संचार निदेशक पद की भूमिका संभालेंगे।