Breaking News

जोधपुर एयरपोर्ट पर तब्‍बू के साथ फैन ने की बदतमीजी

बता दें, काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान  मुख्य आरोपी हैं 5 अप्रैल को जोधपुर की न्यायालयइस मामले अपना निर्णय सुनाएगी इस मामले में आज 28 मार्च को सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की न्यायालय में सुनवाई हुई थी काला हिरण शिकार मामले में एक्‍टर सलमान खान, सैफ अली खान, एक्‍ट्रेस नीलम, सोनाली  तब्बू आरोपी हैं इस केस में अगर सलमान खान दोषी साबित हुए तो उन्‍हें 6 वर्ष की सजा हो सकती है

Image result for जोधपुर एयरपोर्ट पर तब्‍बू के साथ फैन ने की बदतमीजी

बता दें कि वर्ष 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म ‘हम

साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे इस केस में उनको अरैस्ट भी किया गया था सलमान के कमरे से पुलिस ने 22 सितंबर, 1998 को रिवॉल्वर  राइफल बरामद की थी वन ऑफिसर ललित बोड़ा ने इस मामले में लूणी पुलिस थाने में 15 अक्टूबर, 1998 को सलमान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई थी

20 वर्ष बाद आज चर्चित काला हिरण केस मामले में सलमान खान समेत बाकी आरोपियों को जोधपुर न्यायालय में सजा सुनाई जाएगी इस मामले से जुड़े सभी एक्‍टर्स जोधपुर पहुंच चुके हैं आ रही खबरों के मुताबिक जोधपुर एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस तब्बू के साथ एक फैन ने मिसबिहेव किया जिसके बाद तब्‍बू के बाउंसर्स ने फैन को वहां से भागया मीडिया रिपोर्ट के मुता

 

बिक, तब्‍बू के सिक्योरिटी गार्ड घेरे के अंदर एक फैन जबरदस्‍ती घुस आया  तब्बू के साथ मिसबिहेव करने लगा मौके पर मौजूद तब्‍बू के बाउंसर्स ने फैन को बाहर की तरफ धक्का देकर उसे वहां से भगाया

इस मामले में अभी तक तब्‍बू की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है इस हादसे के बाद से एक्ट्रेस सदमे में हैं