Breaking News

जेवर कांड : योगी सरकार को बदनाम करने की तो नहीं थी साजिश………………………

मेडिकल रिपोर्ट ने खोली पोल- जेवर में हाईवे पर नहीं हुआ था महिला के साथ गैंगरेप

लखनऊ। यमुना एक्सप्रेस वे पर महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना फिलहाल झूठी होती दिख रही है। मेडिकल जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी  है। खुद गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार ने बयान देकर मेडिकल रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। कुल मिलाकर मामला पारिवारिक रंजिश  का लग रहा है।

क्या कहा एसएसपी ने  एसएसपी लव कुमार ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। रेप के जो सिंपटम्स होते हैं, उसमें से एक भी नहीं मिला। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ए भार्गव ने कहा कि महिला के प्राइवेट पार्ट्स में कोई घाव नहीं मिला। कपड़ों में भी सीमन के कोई अंश नहीं मिले हैं। इससे दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होती दिख रही है।

क्या था मामला दरअसल यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार को 4 महिलाओं के साथ गैंगरेप  का मामला सामने आया था। विरोध करने पर उनके साथ मौजूद एक शख्स की हत्या कर दी गई। गैंगरेप पीड़िता की आपबीती के मुताबिक- “जब मेरे देवर ने गैंगरेप का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी, वो (देवर) जमीन पर तड़पता रहा और उसके सामने ही मेरा गैंगरेप हुआ। मैंने बदमाशों को ये भी बताया कि मेरा बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन उन्होंने एक न सुनी।” हाथ-पैर बांध दिए, कोई सुनने वाला नहीं था…। कुल छह बदमाशों ने कार रोककर घटना को अंजाम दिया था।

There were no injury marks in private parts, swabs sent to Lucknow lab, there were no semen stains on their clothes: CMO A Bhargava pic.twitter.com/JIBRo2PxWJ

Rape ke jo symptoms hote hain, abhi tak koi bhi aisa symptom medical report ke hisaab se nahi mila hai: SSP Gautam Budh Nagar, Luv Kumar. pic.twitter.com/yz3dSlVLh1

View image on Twitter

There were no injury marks in private parts, swabs sent to Lucknow lab, there were no semen stains on their clothes: CMO A Bhargava