Breaking News

जीत…जीत…जीत… थ्रिलिंग मैच में भारत की ‘हार्दिक’ जीत,लास्ट 3 बॉल पर गिरे बांग्लादेश के 3 विकेट

पांड्या बने देश के हीरो

jeetबेंगलुरु।टी20 वर्ल्ड कप-2016 के सुपर-10 के मुकाबले में टीम इंडिया के 146 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। मुशफिक्कर रहीम (0) और महमुदुल्लाह (10) क्रीज पर हैं।
मिथुन को एक रन के निजी स्कोर पर आर. अश्विन ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। तमीम इकबाल (35) को जडेजा ने धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया। सब्बीर रहमान (26) को रैना की बॉल पर धोनी ने स्टम्प किया। शाकिब अल हसन (22) को अश्विन ने सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया। सरकार (22) को नेहरा की बॉल पर विराट ने कैच किया।
कैसी रही टीम इंडिया की पारी
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया। शुरुआती विकेट गिरने के बाद सुरेश रैना की 30 रन की पारी की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन तक पहुंच सका। बांग्लादेश के लिए होसैन और रहमान ने दो-दो विकेट लिए। हॉम, शाकिब और महमुदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिए।
किस इंडियन ने बनाए कितने रन
टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने सब्बीर के हाथों कैच कराया। इसके अगले ही ओवर में शिखर धवन (23) को शाकिब अल हसन ने LBW आउट कराया। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद विराट कोहली (24) ने तीसरे विकेट के लिए रैना के साथ 6.4 ओवर में 50 रन जोड़े। उन्हें हॉम ने बोल्ड किया। सुरेश रैना 30 रन (23 बॉल, एक चौका और दो छक्का) बनाकर अल अमीन की बॉल पर आउट हुए। हार्दिक पांड्या (15) अल अमीन की बॉल पर सरकार के हाथों कैच आउट हुए।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा कै. सब्बीर बो. मुस्तफिजुर रहमान 18 16 1 1
शिखर धवन LBW बो. शाकिब 23 22 2 1
विराट कोहली बो. हॉम 24 24 0 1
सुरेश रैना कै. सब्बीर बो. होसैन 30 23 1 2
हार्दिक पांड्या कै. सरकार बो. होसैन 15 7 2 1
एमएस धोनी नॉट आउट 13 12 1 0
युवराज सिंह कै. होसैन बो. महमुदुल्लाह 3 6 0 0
रवींद्र जडेजा बो. मुस्तफिजुर रहमान 12 8 2 0
आर. अश्विन नॉट आउट 5 2 1 0
क्या रहे जीत का अंतर तो हो होगा टीम इंडिया को फायदा
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ कम से कम 50 रन से जीत दर्ज करनी होगी। इससे उसका रनरेट बेहतर हो जाएगा। तभी वह सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी। साथ ही उसे ऑस्ट्रेलिया पर भी जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी ओर बांग्लादेश की स्थिति पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि उसे पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है।
प्लेइंग इलेवन
– टीम इंडिया :रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, आशिष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।
– बांग्लादेश :तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, मुशफिक्कुर रहीम, शुवागता हॉम, मशरफे मुर्तजा, अल अमीन होसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
क्या है ग्रुप-2 की स्थिति
टीम मैच जीत हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 3 3 0 6 +1.283
पाकिस्तान 3 1 2 2 +0.254
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 +0.108
इंडिया 2 1 1 2 -0.895
बांग्लादेश 2 0 2 0 -1.749