Breaking News

जीका वायरस से परेशान टाटा मोटर्स, बदल सकती है नई कार ‘जीका’ का नाम

tata-zicaनई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में इस वक्त जानलेवा जीका वायरस का डर देखा जा रहा है। शायद इस नाम को लेकर फैली नेगेटिविटी से परेशान होकर टाटा मोटर्स ने अपनी नई हैचबैक का नाम बदलने के बारे में सोच रही है। टाटा की नई कार का नाम भी ‘जीका’ है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जीका वायरस के नाम से लोग कन्फ्यूज हो सकते हैं।
टाटा मोटर्स के लिए क्यों अहम है जीका…
– टाटा मोटर्स कई सप्ताह से स्टार फुटबॉलर लिओनेल मेस्सी के साथ जीका कार का प्रमोशन कर रही है।
– ऑटो एक्सपो में जीका लॉन्च करने की है योजना है।
– माना जा रहा है कि ये कार Tata Indica को रिप्लेस कर देगी।
– इस कार में नए और अट्रैक्टिव फीचर्स शामिल किए गए हैं।
– टाटा Zica की कीमत 3.5 लाख रुपए से 5 लाख रुपए के बीच होगी।
लैटिन अमेरिकी देशों में तेजी से फैल रहा है जीका वायरस
– टाटा मोटर्स जीका की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर काफी सिंसियर है। ये इस बात से भी जाहिर होता है कि कंपनी कई हफ्ते से बार्सिलोना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लिओनेल मेस्सी के साथ प्रमोशन कर रही है।
– लेकिन इसकी लॉन्चिंग ऐसे वक्त में हो रही है, जब मच्छर से पैदा होने वाला जीका वायरस तेजी से लैटिन अमेरिकी देशों में फैल रहा है।
टाटा मोटर्स ने क्या कहा
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स की हेड (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) मीनारी शाह ने कहा, ‘हम पूरे हालात का जायजा ले रहे हैं। अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।’
ऑटो एक्सपो में पेश करने का है प्लान
– टाटा मोटर्स ‘जीका’ मॉडल को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश करने की योजना है। जो बुधवार से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने जा रहा है।
– वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार को ही जीका वायरस को इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी डिक्लेयर कर दिया था।
टाटा की जीका के ये हैं फीचर्स
– इस कार को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
– इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी Indica eV2 को भी बनाती है।
-Zica ऐसी तीसरी कार होगी, जो Tata के HorizoNext डिजाइन स्ट्रैटजी पर तैयार होगी।
इनसे होगा मुकाबलाः
– इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Alto K10, Hyundai Eon, Renault Kwid, Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Celerio से होगा।