Breaking News

जम्मू और कश्मीर: पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा ने ली शपथ

cm-of-jkश्रीनगर। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने 56 साल की महबूबा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री हैं। महबूबा के बाद BJP के नेता निर्मल सिंह ने शपथ लिया। माना जा रहा है कि निर्मल सिंह को महबूबा काबीना में नंबर दो का दर्जा और उप-मुख्यमंत्री का ओहदा दिया जाएगा।

उधर, कांग्रेस ने महबूबा मुफ्ती के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री और BJP नेता जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस के बहिष्कार की आलोचना करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि बहिष्कार की जो वजह कांग्रेस ने दी है, उसका शपथ ग्रहण समारोह से कोई रिश्ता नहीं है।’

पिछले साल दोनों दलों ने मंत्रियों के विभागों के बारे में जो फैसला किया था, उसमें भी किसी बदलाव की संभावना नहीं है। समझौते के तहत गृह, वित्त, राजस्व, कानून-व्यवस्था और शिक्षा जैसे विभाग पीडीपी के पास रहेंगे, जबकि बीजेपी के पास स्वास्थ्य, शहरी विकास, ऊर्जा, वाणिज्य और उद्योग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्रालय होंगे।

महबूबा देश में दूसरी महिला मुस्लिम मुख्यमंत्री हैं। उनसे पहले सईदा अनवरा तैमूर 6 दिसंबर 1980 से 30 जून 1981 तक असम की मुख्यमंत्री रही थीं।

जानिए, कौन-कौन बना मंत्री

-पीडीपी के विधायक अब्दुल रहमान भट्ट
-बिजबेहरा से पीडीपी विधायक बशीर अमहद राज्य मंत्री

-बीजेपी विधायक चंद्र प्रकाश। चंद्र प्रकाश पिछली सरकार में वाणिज्य मंत्री थे।
-पीडीपी के गुलाम नबी लोन। लोन पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे।
-बीजेपी विधायक बाली भगत। भगत पूर्व में वन और कल्याण मंत्री रह चुके हैं। भगत को जम्मू कश्मीर में बीजेपी का दलित चेहरा माना जाता है।
-पीडीपी के विधायक अब्दुल हक खान। लोलाल विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी के विधायक है। पूर्व मुफ्ती सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके हैं।
-बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह। पूर्व सरकार में स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री थे।
-संग्रामा सीट से पीडीपी विधायक बशारत बुखारी। पिछली बार कानून मंत्री थे।
-पीपल्स पार्टी के विधायक सज्जान लोन। हंदवाडा से विधायक हैं।
-पीडीपी विधायक डॉ. हसीब ड्राबू। मुफ्ती सरकार में वित्त मंत्री थे।
-बीजेपी की विधायक प्रिया सेठी
-पीडीपी के जुहूर अहमद
-बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा