Breaking News

चेन्नै: IT के छापे में 90 करोड़ के नोट, 100Kg सोना जब्त

income-taxचेन्नै। आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को चेन्नै में कई जूलरों के घर सहित 8 जगहों पर छापेमारी की। विभाग को इनके पास कैश और गोल्ड के रूप में ब्लैक मनी होने का शक था। इस छापेमारी में अभी तक 90 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। जब्त हुए कैश में 70 करोड़ रुपये नए नोटों में बरामद हुए हैं, जबकि 20 करोड़ रुपए पुराने नोटों के रूप में बरामद हुए हैं।

छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों ने 100 किलोग्राम सोना भी जब्त किया है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। यह छापेमारी सुबह आठ बजे से चल रही है। शहर के टी नगर और अन्ना नगर समेत आठ जगहों पर जूलरी की दुकानों पर छापेमारी की गई। वहीं शहर के एक होटल और जूलरों के घरों पर भी छापेमारी की गई।

इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘श्रीनिवासन रेड्डी, उनके सहयोगी शेखर रेड्डी और उनके एजेंट प्रेम का नाम संदिग्धों की सूची में शामिल है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने 70 किलोग्राम गोल्ड शहर के एक होटल से बरामद किया है। आरोपी किसी बड़े शख्स के एजेंट लग रहे हैं।’

Rs 90 crore in cash of which 70 crore are new notes and 100 kgs of gold seized in the raid by IT Dept from 8 locations in Chennai: Sources

इस छापेमारी में आयकर विभाग ने कारोबारी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम से पूछताछ भी की है। इस छापेमारी में पुराने नोट एक्सचेंज करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। शहर में आठ नवंबर से ही जूलरों के खिलाफ छापेमारी चल रही है। अधिकारी ने कहा, ‘काले धन को सफेद धन में बदलने के शक पर हमने 11 नवंबर को 11 जूलरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।’