Breaking News

चीन ने पीओके में सैनिकों की मौजूदगी से किया इनकार

china armyपेइचिंग। चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की अग्रिम चौकी पर अपने सैनिकों की मौजूदगी की खबरों को खारिज किया है। चीनी रक्षा प्रवक्ता कर्नल यांग युजुन ने कहा, ‘कश्मीर पर चीनी रुख पहले जैसा बना हुआ है और आपने जिन खबरों का जिक्र किया है, वे बेबुनियाद हैं।’ पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नवगाम सेक्टर के सामने स्थित एक अग्रिम चौकी पर चीनी सेना पीएलए की मौजूदगी की खबरों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह कहा।
हालांकि 46 अरब डॉलर के चीन-पाक आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के सिलसिले में उसके किसी सैनिक की मौजूदगी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी। यह गलियारा शिनजियांग प्रांत को पाक के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ेगा, जिसे पीओके से होकर बनाया जा रहा है। यह पहला मौका है कि जब चीन की सेना ने पीओके में अपने सैनिकों की मौजूदगी की खबरों पर टिप्पणी की है।

रक्षा मंत्री पर्रिकर की यात्रा अप्रैल के तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है। उनकी यात्रा के ठीक पहले चीन की तरफ से ऐसा बयान आया है। 2013 में उनके पूर्ववर्ती एके एंटनी के बाद उनकी यह यात्रा होगी।