Breaking News

चलती ट्रेन 3 बार दो हिस्सों में हुई अलग

j trainजयपुर। गंभीर लापरवाही के एक मामले में चलती ट्रेन दो अलग-अलग हिस्सों में बंट गई। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि तीन बार हुआ। जोधपुर-जयपुर रूट के बीच चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन और 2 डिब्बे बाकी ट्रेन से अलग हो गए। एक के बाद एक यह घटना तीन बार हुई। इसमें हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन रात के समय यात्रा कर रहे ट्रेन के यात्री काफी डर गए। घटना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया और ट्रेन 4 घंटे की देरी से चली।
सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने इस घटना में तकनीकी जांच का आदेश दिया है। पटरी पर दौड़ रही जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन और 2 बोगियां आगे चले गए, वहीं बाकी डिब्बे धीमे हो गए और ऑटोमैटिक ब्रेक के कारण रुक गए। यह घटना 3 बार गोटन, रेन और जालसू रेलवे स्टेशनों के पास हुई। जो डिब्बे रुक गए थे, वे ऑटोमैटिक ब्रेक के कारण रुक गए।

उत्तरी-पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण कुमार जैन ने बताया कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जैन ने बताया कि जोधपुर स्टेशन से शाम 6.15 बजे चलने के बाद ट्रेन नियत समय से 4 घंटे की देरी से जयपुर स्टेशन पर 3.10 बजे सुबह पहुंची।