Breaking News

घूस लेकर कंपनी पर छापा मारने के आरोप में CBI जांच का सामना करेंगे पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव

लखनऊ। योगीराज में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव की मुश्किले बढ़ने वालीं हैं। उनके खिलाफ शासन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। यह एक्शन नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन  में अवैध वसूली की शिकायत के बाद लिया गया है।

मामला 2015 का है। जब श्याम वनस्पति तेल लिमिटेड पर छापेमारी हुई थी। इस केस में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ अवैध वसूली के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा था। अवैध वसूली से परेशान होकर प्रत्युष कुमार ने साल 2015 में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन में जगमोहन यादव की शिकायत की थी। इतना ही नहीं जगमोहन  अप्रैल 2016 में लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में आवास-विकास की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। इस मामले में गोसाईगंज इलाके में केस भी दर्ज करवाया गया है। इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है। वहीं सीबीआई जांच वाले मामले पर अभी तक जगमोहन यादव का कोई बयान नहीं आया है।