Breaking News

घर में ताजा हवा का संचार करते हैं ये पौधे

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध हवा का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है घर में लगे पौधे ऑक्सीजन को पूरा करने का कार्य करते हैं इसके अतिरिक्त पौधे घर के इंटीरियर में भी खास महत्व रखते हैं ये हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर का भी कार्य करते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर में शुद्ध हवा का संचार करते हैंImage result for घर में ताजा हवा का संचार करते हैं ये पौधे

1- चमेली एक बहुत ही खुशबूदार फूल होता है इसकी खुशबू से मन प्रसन्न हो जाता है चमेली की खुशबू से तनाव बेचैनी आदि समस्याएं दूर हो जाती हैं इसके अतिरिक्त चमेली की खुशबू से रात में अच्छी नींद आती है अगर आप अपने घर में शुद्ध हवा का संचार करना चाहते हैं तो अपने घर में चमेली का पौधा जरुर लगाएं इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है

2- लैवेंडर बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला फूल होता है यह पौधा मूड को भी फ्रेश रखता है इसकी खुशबू से बेचैनी, तनाव दूर हो जाते हैं इसे घर में लगाने से घर की हवा ताजा  फ्रेश हो जाती है

3- एलोवेरा के पौधे को अपने घर में जरूर लगाएं एलोवेरा को घर में लगाने से यह रात के समय ऑक्सीजन छोड़ता है जिससे घर के आस-पास की हवा शुद्ध हो जाती है