Breaking News

गोमतीनगर में सांप्रदायिक तनाव, चली लाठियां, एसीएम समेत कई घायल

tension-1लखनऊ। आज देर शाम सांप्रदायिक तनाव में गोमतीनगर के विनीतखण्ड-3 इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया ।  दो पक्षों में हुई हिंसक भिड़त के बाद उग्र हुई भीड़ ने जम कर पथराव किया। हिंसा और पथराव में एसीएम चतुर्थ समेत कई पुलिसकर्मी , फोटोग्राफर व पत्रकार घायल हो गए ।   बताया जा रहा है कि कुछ लोग एक हफ्ते  से चल रहे सांप्रदायिक माहौल को और खराब करने की नियत से मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान करने पहुंचे थे। उसके बाद वहां मौजूद फोर्स ने पूजा करने पर रोक लगा दी। जिससे एक पक्ष के लोग नाराज हो गए। एक समुदाय की तरफ से पूजा करने की मांग शुरू हो गई, जबकि दूसरे समुदाय के लोग पूजा पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। स्थिति को भांपते हुए पीएससी, पुलिस व आरएएफ को मौके पर बुला लिया। इसके बाद भी देखते ही देखते संप्रदायिक नारे लगने लगे और एसीएम, पत्रकार समेत पुलिस पर अराजक तत्वों ने पत्थर व ईंट से हमला कर दिया। पत्थरबाजी के दौरान ही एससीएम चतुर्थ संजय पाण्डेय को कुछ लोगों ने घसीट लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साएं पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर लोगों को तितर बितर करने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजते हुए कई लोगों को दबोच लिया और थाने ले आए। देर रात तक पुलिस,पीएससी व जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच अराजक तत्व लुकाछुपी का खेल खेलते रहे। देर रात तक पत्थर बाजी होती रही।

tension-3_1468941731ज्ञात हो कि विगत दिनों गोमतीनगर के विनीतखण्ड-3 स्थित प्रज्ञा पार्क में सुंदर काण्ड का पाठ किए जाने के लिए कुछ बैठे थे, पर इसी मोहल्ले में रहने वाले एक विशेष समुदाय के लोगों ने इसका विरोध कर दिया। जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। दोनों समुदायों में जमकर मारपीट हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही भारी सं या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद दोनों समुदाय के करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों को गोमतीनगर थाने ले जाया गया, लेकिन यहां भी दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी। इस दौरान पुलिस ने भाजपा युवा नेता अभिजात मिश्रा को गिर तार कर लिया। साथ ही दूसरे समुदाय के कई लोगों को गिर तार किया गया। उसके बाद दोनों समुदाय के लोगों में तनाव बरकरार देख क्षेत्र में पुलिस बल, पीएएसी व आरएएफ के जवान तैनात कर दिए।