Breaking News

गायत्री प्रजापति को लेकर सीएम अखिलेश से सवाल करेंगे राज्यपाल

akhilesh-naikलखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक समाजवादी पार्टी के गायत्री प्रजापति को मंत्री पद से हटाने व फिर मंत्री बनाने को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करेंगे। वह सीएम से प्रजापति को हटाने व फिर मंत्री बनाने की वजह पूछेंगे। यह दावा है ऐक्टिविस्ट नूतन ठाकुर का।

दरअसल नूतन ठाकुर ने रविवार शाम गायत्री प्रजापति को दोबारा मंत्री न बनाए जाने की याचिका के संबंध में राज्यपाल के सामने अपने तथ्यों को रखा। राज्यपाल का कहना है कि उन्होंने नूतन ठाकुर का पक्ष सुना है और अब वह संविधान के तहत उचित कदम उठाएंगे।

नूतन ठाकुर के मुताबिक राज्यपाल ने उनसे कहा कि वह सीएम के परामर्श से बाध्य हैं पर वह उचित लगा तो अनुच्छेद-167 के तहत सीएम से जानकारी मांगेंगे कि आखिर गायत्री प्रजापति को पहले मंत्री के रूप में क्यों हटाया गया और अब दोबारा मंत्री क्यों बनाया जा रहा है। बता दें कि नूतन ठाकुर ने शनिवार को राज्यपाल को याचिका देकर कहा था कि गायत्री प्रजापति को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश और सीबीआई रिपोर्ट के बाद भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के कारण मंत्री पद से हटाया गया था। संविधान के अनुच्छेद-164 में मंत्री उसके पद से तब हटाया जाता है जब वह राज्यपाल का विश्वास खो बैठता है।