Breaking News

कोहली, गेल जैसे बल्लेबाजों के लिए आने वाले हैं बुरे दिन!

icc (1)www.puriduniya.com नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिती ने एमसीसी को कहा हैं कि, क्रिकेट को संतुलित रखने के लिए एमसीसी को बल्ले के आकार की सीमा तय करनी चाहिए।

लॉर्ड्स में हुई मिटिंग के दौरान एमसीसी ने कहा था कि आईसीसी हमे बल्ले और गेंद को बराबरी का बनाने के लिए कुछ सुझाव दे। आईसीसी की समिती ने एमसीसी को कहा कि आज कल बल्ले काफी बड़े बन गये हैं, और इस वजह से बल्लेबाज काफी ज्यादा रन बना रहें हैं. आईसीसी ने कहा कि, बल्ले का आकार कितना हो इसकी सीमा एमसीसी को तय करनी चाहिए, जिससे बल्ले और गेंद के बीच हमे अच्छी टक्कर देखने को मिल सके।

आईसीसी की इस समिती में भारत के पुर्व कप्तान राहुल द्रविड, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भी शामिल थे।