Breaking News

कोर्ट में हारा स्नैपडील: स्टूडेंट को 68 रुपए में देना पड़ा 29 हजार का iPhone 5S Gold

iphone_5sएक स्टूडेंट ने ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से सिर्फ 68 रुपए में आईफोन 5S गोल्ड खरीद लिया। हालांकि, पंजाब यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे निखिल बंसल नाम के इस स्टूडेंट को आईफोन खरीदने के लिए कंज्यूमर फोरम तक जाना पड़ा। बता दें कि आईफोन 5S गोल्ड की ऑनलाइन प्राइस 28,999 रुपए है।
– स्नैपडील पर पिछले साल आईफोन 5S गोल्ड की बुकिंग 99.7 पर्सेंट डिस्काउंट पर हो रही थी।
– इस डिस्काउंट के चलते 28,999 रुपए वाला आईफोन 68 रुपए में मिल रहा था।
– निखिल ने 12 फरवरी, 2015 को इस फोन को खरीदने के लिए वेबसाइट पर ऑर्डर बुक कर दिया।
डिलिवरी नहीं मिली, तो कंज्यूमर फोरम पहुंचा निखिल
– आईफोन बुक करने के बाद निखिल को उसकी डिलिवरी का इंतजार था।
– कई दिनों तक इंतजार करने के बाद भी डिलिवरी नहीं मिली तो निखिल ने इसकी शिकायत पंजाब के संगरूर जिला कंज्यूमर फोरम में की।
– इस मामले में कंपनी का तर्क था कि तकनीकी खराबी के चलते 99.7 पर्सेंट का डिस्काउंट साइट पर दिख रहा था।
– लेकिन कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया।
– कोर्ट ने स्नैपडील को आईफोन 68 रुपए में देने के लिए कहा।
– साथ ही स्नैपडील पर 2000 रुपए की पेनल्टी भी लगाई।
स्नैपडील गई स्टेट फोरम, तो वहां भी मिली हार
– इस पूरे मामले के बाद स्नैपडील पंजाब स्टेट कंज्यूमर फोरम में गई।
– यहां भी कंपनी को केस में हार का सामना करना पड़ा।
– फोरम ने स्नैपडील को निखिल को आईफोन देने के लिए कहा।
– साथ ही कंपनी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।