Breaking News

कैराना सहित पलायन वाले इलाकों में वोटिंग के लिए हो सख्त सुरक्षा व्यवस्थाः हाई कोर्ट

इलाहाबाद/लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पश्चिम यूपी के उन जिलों में खास सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं , जहां सांप्रदायिक कारणों से पलायन की बातें सामने आईं। ताकि भयमुक्त मतदान संपन्न कराया जा सके। हाई कोर्ट ने शामली, मुजफ्फरनगर जिलों में खास इंतजाम करने को कहा है। खासतौर से कैराना पर नजर रखने की बात कही गई है। कैराना वही इलाका है, जहां पिछले साल जून में भाजपा सांसद हुकूम सिंह ने तीन सौ हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाकर देश में हलचल मचा दी थी।

जस्टिस वीके शुक्ल और जस्टिस संगीत चंद्रा की डिवीजन बेंच ने पी के गृह विभाग के प्रमुख सचिव और डीजीपी को यह आदेश सामजिक कार्यकर्ता लोकेश कुमार खुराना की पीएआईएल पर सुनवाई के बाद दिया है। अदालत ने पलायन से प्रभावित व इससे जुड़े दूसरे लोगों की सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। अदालत ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा है कि पिछले साल हुई संवेदनशील घटना के बाद शामली व आस-पास के इलाकों में क़ानून व्यवस्था कायम रखने और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के इतने पुख्ता इंतजाम किए जाए कि जिससे हर रजिस्टर्ड वोटर भयमुक्त होकर अपनी पसंद के वोटर को मतदान कर सके।