Breaking News

केजरीवाल से जुड़े बड़े नामों का खुलासा करूंगाः कपिल मिश्रा

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल से हटाए गए कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ खुली जंग छेड़ दी है। कपिल ने साफ किया है कि वह पार्टी में रहकर ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे और गंदगियों पर झाड़ू चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनके द्वारा टैंकर स्कैम में बड़े नामों के खुलासे की बात के कारण उन्हें मंत्री पद से हटाया गया हो। कपिल ने कहा कि टैंकर स्कैम में केजरीवाल से जुड़े बड़े नामों का खुलासा करूंगा। कपिल ने कहा कि ये ऐसे बड़े-बड़े नाम हैं कि लोगों के पांव तले की जमीन खिसक जाएगी। कपिल कहा कि वह रविवार को सुबह 11 बजे इन नामों का खुलासा करेंगे।

I had informed CM that I would submit names of those to Anti Corruption Bureau, who are involved in the delay: Kapil Mishra pic.twitter.com/O1hT7Y5f2M

Will reveal big names, and maybe because of those names such a decision has been made: Kapil Mishra on his removal from Delhi Cabinet pic.twitter.com/5LzHPnA6zM

View image on Twitter

उन्होंने कहा, ‘जब हम बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं तो इन छोटे भ्रष्टाचारियों को भी ठिकाने लगा सकते हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। यह पार्टी हमारी है। हमने मेहनत से पार्टी बनाई है। लाठी डंडे खाए हैं।’ कुमार विश्वास के करीबी माने जाने वाले कपिल ने साफ किया कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे। कपिल ने साथ ही कहा, ‘मीडिया को फोन करके कहा जा रहा है कि मैं सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला ही नहीं हूं। तो सीएम हाउस के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को पब्लिक किया जाए।’

i am the only minister with no corruption charges. no CBI enquiry against me. किसी बेटी रिश्तेदार को पद नही दिया। शीला का भ्रस्टाचार खोला

कपिल ने कहा, ‘मैंने सीएम को बताया था कि जिन लोगों के कारण टैंकर स्कैम की जांच में देरी हुई है मैं उनका नाम ऐंटी करप्शन ब्यूरो को बताऊंगा।’ कपिल ने कहा कि उन्हें अभी मंत्री पद से हटाए जाने का आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैंने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा है कि मैं टैंकर स्कैम में और देरी बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं।’

ये मेरी पार्टी है। 2004 से आंदोलन से जुड़ा रहा हूँ।

कहीं नही जाएंगे। यहीं रहकर सफाई करेंगे। झाड़ू चलाएंगे। कूड़ा हटाएंगे

दिल्ली में पानी के संकट का हवाला देकर मंत्री पद से हटाए गए कपिल ने ट्वीट कर कहा था कि वह रविवार को टैंकर स्कैम पर बड़ा खुलासा करेंगे। इसके बाद उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल के साथ उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ बहुत महत्वपूर्ण तथ्य शेयर किए हैं।

कपिल ने खुद को पद से हटाए जाने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं अकेला मंत्री हूं जिसपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। मेरे खिलाफ कोई सीबीआई जांच नहीं है। किसी बेटी रिश्तेदार को पद नहीं दिया। शीला का भ्रष्टाचार खोला।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘ये मेरी पार्टी है। 2004 से आंदोलन से जुड़ा रहा हूं। कहीं नहीं जाएंगे। यही रहकर सफाई करेंगे। झाड़ू चलाएंगे। कूड़ा हटाएंगे।’