Breaking News

केजरीवाल-निरुपम पर हमले में सीमा लांघ गए बीजेपी नेता

ani-rameshwarभोपाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संजय निरुपम द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ हमलावर रुख अपना लिया है। बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को केजरीवाल पर निशाना साधा था।

हालांकि, बुधवार को बीजेपी के कुछ नेता केजरीवाल और निरुपम पर हमला बोलते हुए मर्यादाएं तोड़ते नजर आए। एमपी की राजधानी भोपाल से BJP सांसद आलोक संजर ने कहा कि कुछ नेताओं के पास बहुत सारे सवाल हैं, लेकिन क्या वे अपनी माता से अपने पिता की पहचान के बारे में भी सवाल करते हैं? BJP के एक अन्य नेता और मध्य प्रदेश के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो लोग जवानों के पराक्रम पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या वे अपने माता-पिता की शादी की रात का विडियो देखने के लिए मांगेंगे? शर्मा ने कहा, ‘ अरविंद केजरीवाल हों या संजय निरुपम हों या किसी भी दल के कोई नेता हों, जो दल भारत की सेना के बारे में अपमानजनक बात करे, जो व्यक्ति भारत की सेना पर भरोसा नहीं करे, उसके बारे में ऐसा ही समझ लेना चाहिए, जैसे वो मां-बाप के सुहागरात का विडियो देखकर तय करेगा कि यही मेरा बाप है।’