Breaking News

कुलभूषण जाधव को बलूचिस्तान आने के लिए प्रलोभन दिया गया होगा: सूत्र

k yadavनई दिल्ली। पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार कुलभूषण जाधव के बारे में सरकारी सूत्रों ने शनिवार को दावा किया कि वह एक कारोबारी हैं जो एक छोटे जहाज के मालिक भी हैं। पाकिस्तानी एजेंसियों ने दावा किया था कि जाधव भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के जासूस हैं। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जाधव अक्सर पाकिस्तानी सीमा से लगे ईरानी बंदरगाहों तक माल लाते और ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रिटायर्ड नेवी अफसर को बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया जैसा पाकिस्तान ने दावा किया है। उनका ईरान में कार्गो बिजनस है।

सूत्रों का कहना है कि जाधव को पाकिस्तान के जलक्षेत्र में घुसने पर गिरफ्तार किया गया होगा और उनपर गलत आरोप लगाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि जाधव का एक छोटा सा जहाज है और वह ईरान में बंदर अब्बास और चाबहार बंदरगाहों और अन्य आस-पास के क्षेत्रों से विभिन्न गंतव्यों तक सामान लाते-ले जाते हैं। सूत्रों ने कहा कि यह जांच का विषय है कि क्या वह पाकिस्तान के जल क्षेत्र में गलती से घुसे या पाकिस्तान में प्रलोभन देकर ले जाया गया।

 सूत्रों ने कहा कि इन सबकी जांच की आवश्यकता है और भारत ने जाधव तक वाणिज्य दूतावास पहुंच की मांग की है लेकिन पाकिस्तान अब तक इसपर सहमत नहीं हुआ है। भारत ने शुक्रवार को स्वीकार किया था कि गिरफ्तार व्यक्ति ने नौसेना में काम किया है लेकिन इस बात का खंडन किया था कि जाधव का सरकार से कोई लेना-देना है। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘उस व्यक्ति के भारतीय नौसेना से समय से पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद से सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है।’

जाधव को गुरुवार को बलूचिस्तान में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था और पाकिस्तानी मीडिया ने दावा करते हुए कहा, ‘भारतीय जासूस बलूचिस्तान में आतंकवादियों और उपद्रवकारी गतिविधियों को प्रायोजित कर रहा था।’ इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले को पाकिस्तानी सरकार ने तलब किया। उसने आरोप लगाया कि जाधव ने कराची में आतंकवादी हमलों और बलूचिस्तान में अशांति को उकसावा दिया।