Breaking News

काबुल: अमेरिकी यूनिवर्सिटी पर आतंकी हमला, कई स्टूडेंट्स अंदर फंसे

kabul24काबुल। काबुल में आतंकियों ने एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी पर हमला कर दिया है। यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कई स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर बम धमाके और गोलीबारी जारी है। यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में फंसे एक स्टूडेंट ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि सारे लोग डरे हुए हैं।

स्टूडेंट ने न्यूज एजेंसी से फोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘क्लास रूम के नजदीक ही बम धमाके और गोलियों की आवाज सुनाई दी। उसने बताया कि क्लास रूम धुएं और डस्ट से भर गया है। हम अंदर फंसे हुए हैं और काफी डरे हैं।’

यूनिवर्सिटी में अंदर फंसे कई स्टूडेंट्स लगातार मदद के लिए ट्वीट कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों में से एक एपी का फोटो जर्नलिस्ट और पुलित्जर पुरस्कार विजेता मसउद होसैनी भी हैं।
अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले आतंकियों ने इस महीने की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियन प्रफेसर को किडनैप कर लिया था।