Breaking News

कांग्रेस से प्रशांत किशोर की रवानगी से टूट गया कांग्रेस का हौसला

rahul-copy-2लखनऊ। कांग्रेस से प्रशांत किशोर की रवानगी के साथ ही कांग्रेस का हौसला भी टूट गया है. कल तक पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने और 27 साल बाद उत्तर प्रदेश को बदहाली से निकालने का दंभ भरने वाली कांग्रेस आज अचानक पीस पार्टी से गठबंधन की बात कहते हुए यह स्वीकारने लगी है कि कांग्रेस का पूर्ण बहुमत नहीं आ पायेगा.

राज्यसभा सांसद और यूपी चुनाव के पर्यवेक्षक हुसैन दलवी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बगैर किसी ठोस मुद्दे के प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और उसी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह स्वीकार कर लिया कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का पूर्ण बहुमत नहीं आ पायेगा.

हुसैन दलवी ने कहा कि राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश दौरों से कांग्रेस में नई जान पड़ी है और लोगों ने यह कहना छोड़ा है कि कांग्रेस बैसाखी पर है. इतना कहने के फ़ौरन बाद ही हुसैन दलवी ने यह कहते हुए कांग्रेस को बैसाखी थमा दी कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बना पायेगी. रीता बहुगुणा जोशी के कांग्रेस दौरों से दूरी के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हाँ रीता बहुगुणा दौरों पर नहीं गईं.