Breaking News

कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम सकते हैं स्वामी

27Swami-Prasad-Maurya-bcclwww.puriduniya.com लखनऊ। बीएसपी से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को अब कांग्रेस से उम्मीद है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता स्वामी से संपर्क में हैं। दावा है कि जल्द ही वह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। हालांकि इस पर न तो स्वामी अपने पत्ते खोलने को तैयार हैं और न ही कांग्रेस कुछ बोल रही है।

जिस तरह से बीएसपी छोड़ने के बाद सपा-बीजेपी पर स्वामी हमलावर रहे हैं और कांग्रेस के प्रति उनकी नर्मी है, उसे एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले दो महीने से स्वामी और कांग्रेस के एक नेता संपर्क में हैं। बातचीत का दौर अब आखिरी राउंड में है। वह जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस उन्हें लेकर पिछड़ा वर्ग के वोटों में सेंधमारी करना चाहती है। प्रशांत किशोर पहले भी पिछड़ा वर्ग में गैर-यादव वोटों को कांग्रेस के पाले में करने की बात कार्यकर्ताओं से कह चुके हैं।

न लगे इल्जाम, इसलिए चुप
दावा किया जा रहा है कि बीएसपी छोड़ने से पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य कांग्रेस के टच में हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि ‘हाथी’ से उतरने के बाद स्वामी ने ‘हाथ’ थामने में इतनी देर क्यों की? इस पर एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कहते हैं कि फिलहाल कांग्रेस किसी भी तरह का आरोप नहीं मोल लेना चाहती। अगर स्वामी रुक कर आते हैं तो इससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा विधायकों को अपने साथ लाने का भी मौका मिलेगा।

स्वामी की पहली पसंद नहीं थी कांग्रेस
वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि स्वामी की पहली पसंद कांग्रेस नहीं थी। स्वामी बीजेपी में शामिल होना चाहते थे। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए वह बीजेपी के कुछ नेताओं से मिल चुके थे। हालांकि जब उनकी बात नहीं बनी तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से बीजेपी के खिलाफ बयान देने शुरू कर दिए। इस बीच उनकी बात कांग्रेस से शुरू हुई।