Breaking News

ऑन ड्यूटी चार साल में शहीद हुए 450 पुलिस कर्मी

शहीद होने वालों में एएसपी डीएसपी से लेकर सिपाही तक शामिल

police26www.puriduniya.com लखनऊ। नोएडा में बदमाश को पकड़ने गए जाबांज दरोगा को गोली लगने से मौत का मामला कोई पहला नहीं। इससे पहले भी प्रदेश में हर साल सौ से डेढ़ सौ तक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान जान गवां देते हैं। इनमें अधिकारी से लेकर सिपाही व चालक आदि तक शामिल रहते है। मुठभेड़ और दबिश के दौरान बदमाशों से आमना-सामना होने के अलावा कई बार कानून-व्यवस्था के मामलों में पुलिसकर्मियों की जान जाती है।
ड्यूटी पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को जहां राज्य सरकार से एक निश्चित मुआवजा राशि मिलती है, वहीं उन्हें असाधारण पेंशन दिए जाने का भी प्रावधान है। हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर यूपी में तत्कालीन वर्ष में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के स मान में परेड व सलामी की जाती है।

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार एक सितंबर 2012 से 31 अगस्त 2013 के दौरान कुल 117 पुलिसकर्मियों ने कर्त्तव्य  के दौरान शहादत दी। ऐसे ही इसी अवधि में 2013-2014 में 126 और वर्ष 2014-2015 में 108 पुलिसकर्मियों की शहादत हो चुकी है। ऐसे ही एक सितंबर 2015 से अब तक सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है।

– एक सितंबर 2012 से 31 अगस्त 2013 के दौरान कुल 117 मरे।
इनमें एक अपर पुलिस अधीक्षक, दो डीएसपी, 11 सब इंस्पेक्टर, चार एएसआई, एक एसआईएम, तीन एएसआई एम, 13 हेड कांस्टेबिल, 79 सिपाही, एक लीडिंग फायरमैन, एक मुहिला काटसटेबिल और एक हेड आपरेटर शामिल हैं।

– एक सितंबर 2013 से 31 अगस्त 2014 के दौरान कुल 126 की मौत।
इनमें तीन इंस्पेक्टर , एक कंपनी कमांडर, दो एसआई (एम लिपिक), एक एसआईएम, सात सब इंस्पेक्टर, एक एसआई रेडियो, तीन एएसआईएम, चार एएसआई, 13 हेड कांस्टेबिल, 85 सिपाही, चार सिपाही चालक, एक फायरमैन और एक महिला सिपाही शामिल थे।

– एक सितंबर 2014 से 31 अगस्त 2015 तक कुल 108 की हुई मौत।
इनमें एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, चार एसआई, चार एसआईएम, एक एसआईएम (लिपिक), २६ हेड कांस्टेबिल, ६७ सिपाही, एक लीडिंग फायरमैन और एक फायरमैन।

– पुलिस पर हमलों का आंकड़ा
राज्य सरकार विधान सभा में पिछले दिनों एक सवाल के जवाब में प्रदेश पुलिस पर हुए हमलों का ब्यौरा दिया था। इसके अनुसार –
2010 – 2011 के दौरान पुलिस पर हमलों की कुल 124 घटनाएं
2011 – 2012 के दौरान पुलिस पर हमलों की कुल 144 घटनाएं
2012 – 2013 के दौरान पुलिस पर हमलों की कुल 202 घटनाएं
2013 – 2014 के दौरान पुलिस पर हमलों की कुल 265 घटनाएं
2014 – 2015 के दौरान पुलिस पर हमलो की कुल 300 घटनाएं
2015 से अब तक पुलिस पर हमले की कुल 278 घटनाएं