Breaking News

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

five-wicketsमीरपुर। मोहम्मद आमिर के शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नमेंट में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले महज 84 रनों के लक्ष्य को भारत ने 15.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से आमिर ने तीन और मोहम्मद समी ने दो विकेट लिए।

मामूली से लगने वाले स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में मोहम्मद आमिर ने फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को आउट किया। शर्मा ने खाता भी नहीं खोला था। वह पारी की दूसरी गेंद पर विकेटों के सामने पकड़े गए। इसके बाद इसी ओवर में आमिर ने चोटिल शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किए गए अंजिक्य रहाणे को भी खाता खोले बिना आउट कर दिया। भारतीय पारी को आमिर ने तीसरा झटका सुरेश रैना के रूप में दिया। रैना केवल एक रन बनाकर वहाब रियाज को कैच दे बैठे।

इसके बाद विराट कोहली और युवराज सिंह ने मिलकर भारतीय पारी को संवारने का काम किया। विराट खास तौर पर बहुत अच्छे फॉर्म में नजर आए। युवराज हालांकि स्ट्रगल करते नजर आए। गेंद कई बार उनके शरीर पर लगी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पारी को आगे बढ़ाते रहे। कोहली टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी 13वीं हाफ सेंचुरी से केवल एक रन से चूक गए। वह 49 रन बनाकर मोहम्मद समी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। कोहली हालांकि अंपायर के इस फैसले से खुश नजर नहीं आए।

कप्तान धोनी ने इसके बाद युवा बल्लेबाज हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी करने भेजा लेकिन वह आज कुछ खास नहीं कर पाए। वह खाता भी नहीं खोल पाए। वह मोहम्मद समी को कैच थमा बैठे।

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद करते हुए उसे 83 रन पर आॅल आउट कर दिया। गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास को फील्डरों से पूरी मदद मिली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान को आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमरा ने शुरुआती झटके दिये। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये। रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिये।

पाकिस्तान के लिये दोहरे अंक तक पहुंचे एकमात्र बल्लेबाज सरफराज अहमद रहे जिन्होंने 25 रन बनाये। यह टी20 मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर है और पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लग सके। नेहरा ने तीसरी गेंद पर ही विकेट लिया जब अतिरिक्त उछाल को भांपने में नाकाम रहे मोहम्मद हफीज (4) विकेट के पीछे धोनी को आसान कैच दे बैठे।

बायें हाथ के बल्लेबाज शरजील खान (7) ने चौथे ओवर में जसप्रीत बुमरा को पूल शाॅट खेला लेकिन पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे।

पारी के पांचवें और नेहरा के तीसरे ओवर में भारत को तीसरा विकेट मिल जाता लेकिन खुर्रम मंजूर के विकेट के पीछे लपके जाने की अपील को बांग्लादेशी अंपायर एस सैकत ने खारिज कर दिया। मंजूर (10) अगले ओवर में रन आउट हो गए। स्ट्राइक पर खडे शोएब मलिक ने शॉर्ट कवर की तरफ शॉट खेला और दूसरे छोर से मंजूर रन लेने दौड़ पड़े लेकिन विराट कोहली ने जबर्दस्त चुस्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं। पंड्या ने मलिक को धोनी के हाथों लपकवाया।

इसके बाद युवराज ने पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 35 रन कर दिया जब उनकी पहली ही गेंद पर उमर अकमल (3) पगबाधा आउट हो गए । कप्तान शाहिद अफरीदी (2) भी रन आउट हो गए। पाकिस्तान का स्कोर आठवें ओवर में छह विकेट पर 42 रन था। दस ओवर के बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 47 रन था।