Breaking News

एटा में जहरीली शराब से अब तक 30 की मौत

ataएटा। अलीगंज में जहरीली शराब के सेवन से बीमार 11 और लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 की सैफई और 6 की फर्रुखाबाद के विभिन्न अस्पतालों में हुई है। इस प्रकार जहरीली शराब पीने से रविवार तक मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई । शनिवार देर रात्रि तक 17 लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा 35 लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। सैफई में भर्ती दस लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। बीते 24 घंटे में अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र पर 101 लोगों को भर्ती कराया गया था।

पूरे दिन अफसर डटे रहे
रविवार को आगरा जोन के आईजी गंगाप्रसाद, डीआईजी अलीगढ़ गोविंद अग्रवाल ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जबकि पूरे दिन डीएम अजय यादव, एसएसपी अजय शंकर राॠय मौके कैंप किए रहे। लगातार हो रहीं मौतों को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। बवाल की आशंका को लेकर क्षेत्र में पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

मुआवजे की मांग
विधायक रामेश्वर सिंह यादव ने इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को देते हुए पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने का आग्रह किया।

आज आएगा भाजपा का दल
फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने अलीगंज पहुंचकर पीडि़त परिवारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि सोमवार को भाजपा के सात पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल अलीगंज पहुंचकर मामले की जांच कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगा।

रविवार को इन लोगों ने तोड़ा दम
जमादार (39) पुत्र लालमन निवासी भरापुरा अलीगंज एटा, राजा (40) पुत्र रफी निवासी मोहल्ला काजी जनपद कासगंज, गुल्लू (45) पुत्र दल्ला निवासी चमन नगरिया अलीगंज एटा, महेश (56) पुत्र रामस्वरुप बझेरा अलीगंज,राशिद (30) पुत्र मौ. शफी मोहल्ला काजी अलीगंज।

अलीगंज स्थिति अभी सामान्य है। एटा में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी है। शीघ्र ही बड़े पैमाने पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
– गोविंद अग्रवाल,डीआईजी