Breaking News

एक दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यू 12,613 करोड़ रुपये कम

RILमुंबई। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के शेयर की कीमतों में बुधवार को 4 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई जिससे कंपनी के मार्केट वैल्युएशन में 12,613 करोड़ रुपये की बड़ी कमी आई। मंगलवार को ही दिसंबर महीने में कंपनी के कारोबार के नतीजे आए थे जिसने उसके लाभ में 38 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि की खुशखबरी दी थी।

बुधवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) के शेयर 3.76 प्रतिशत गिरकर 1,004.35 रुपये पर ठहरे। दिनभर के कारोबार के दौरान प्रॉफिट बुकिंग के इमर्जेंस पर भी 5 प्रतिशत की गिरावट हुई और कंपनी के शेयर 990.50 रुपये पर आ गए। वहीं, एनएसई में आरआईएल के शेयर 3.74 प्रतिशत गिरकर 1,004.55 पर बंद हुए। इस तरह, कंपनी का मार्केट वैल्यू 12,612.74 करोड़ कम होकर 3,25,349.26 पर पहुंच गया। वहीं, वॉल्युम की बात करें तो बीएसई में कंपनी के 11.82 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ जबकि एनएसई में दिनभर का यह आंकड़ा एक करोड़ का रहा।

निवेशकों को 1.84 लाख करोड़ रुपये की चपत
इधर, शेयर बाजार में भारी बिकवाली का असर निवेशकों पर भी पड़ा। पूरे दिन के कारोबार के बाद निवेशकों की संपत्ति 1.84 लाख करोड़ रुपये घट गई। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 417.80 अंक या 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,062.04 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह 16 मई,, 2014 के बाद सबसे निचला स्तर है।

शेयरों में गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,84,086 करोड़ रुपये घटकर 90,64,734 करोड़ रुपये रह गई। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.80 अंक या 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,309.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 नुकसान में रहे।