Breaking News

एंजेलिक कर्बर ने कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर जीता यूएस ओपन

angelaन्यू यॉर्क। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 4-6, 6-4 से हराया।

अमेरिकी ओपन से पहले एंजेलिक ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था। जनवरी हुए उस टूर्नमेंट के फाइनल में उन्होंने सेरेना विलियम्स को हराया था। इसके साथ ही एंजेलिक 1996 में स्टेफी ग्राफ के बाद अमेरिकी ओपन जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

सेमीफाइनल में एंजेलिक ने डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस जीत से कर्बर अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हटाकर नंबर वन की कुर्सी पर पहुंची थी। कर्बर इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता और जुलाई में विंबलडन में उपविजेता रह चुकी हैं।