Breaking News

उ0प्र0 कांग्रेस के रणनीतिकार कम, नेता ज्यादा लग रहे प्रशान्त किशोर

pk28विनय कुमार तिवारी

लखनऊ। श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री और बिहार में नीतीश कुमार की वापसी के बाद सुर्खियों में आये रणनीतिकार की भूमिका निभाने वाले प्रशान्त किशोर आज कल उत्तर प्रदेश में कांगेस की नैय्या पार लगाने की जिम्मेदारी उठायी है। इस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभा भी रहे है, लेकिन नरेन्द्र मोदी और बिहार में नीतीश-लालू के लिये जो भूमिका निभायी थी, उसके उलट उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है, यानी कि जबसे प्रशान्त किशोर ने कांग्रेस को उबारने की जिम्मेदारी संभाली है तबसे कांग्रेस के लिये रणनीतिकार कम नेता ज्यादा नजर आ रहे है, और नजर आये भी क्यों न क्योंकि हाल के कांग्रेस के जिन जिन कार्यक्रमों में प्रशान्त किशोर पहंुच रहे है उन कार्यक्रमों में प्रशान्त का चेहरा हमेशा आगे रहता है, और नेता दूर-दूर तक नजर नहीं आते है हालात यहां तक पहंुच गये है कि प्रशान्त की मौजूदगी में कांगे्रसी कार्यकर्ता भिड़ते गिरते नजर आ रहे है, जैसा हाल में वाराणसी में देखने को मिला, ऐसा लगता है कि प्रशान्त किशोर रणनीतिकार नहीं कांग्रेस के जिम्मेदार नेता हो। प्रशान्त किशोर की इस भूमिका को लेकर कांग्रेस के एक खेमे को रास नहीं आ रहा है और विरोध के स्वर भी सामने आते रहते है वहीं रणनीतिकारों की भूमिका निभाने वालों की दुनिया में कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में दयनीय स्थिति से उबरने की जद्दोजहद में लगी लाचार कांग्रेस की मजबूरी का फायदा उठाकर प्रशान्त किशोर रणनीतिकार की भूमिका के साथ-साथ नेता की छाप बनाने में जुटे हुये है। प्रशान्त को लेकर इस तरह की बातें उठना लाजिमी भी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश-लालू के लिये प्रशान्त किशोर रणनीति तैयार करते थे और उनकी रणनीति और उनके बताये रास्ते पर जनता के बीच उतरते थे, और उसका लाभ भी मिलता था, परन्तु उत्तर प्रदेश में बिल्कुल इसके उल्टा हो रहा है, यहां प्रशान्त किशोर अपनी बनायी रणनीति खुद ही कार्यकर्ताओं के बीच मंे जा रहे है, और पार्टी को बढ़ाने की बातें कर रहे है। जबकि होना तो यह चाहिए था कि प्रशान्त किशोर कांग्रेस के लिये रणनीति बनाते और उस रणनीति पर कांग्रेस के नेताओं को आगे आकर काम करना चाहिए, जिससे प्रदेश के कांग्रेसियों और जनता के बीच नेताओं की छवि उभरती और दिखायी देता कि कांग्रेसी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उतर चुकी है।