Breaking News

इमरान हाशमी ने पकड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्वीट में गलती

लखनऊ: रविवार को (1 अप्रैल) अप्रैल फूल डे के मौका पर यूपी पुलिस की तरफ जो ट्विटर हैंडल से लिखा है गया था वह खूब वायरल हुआ था उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपराधियों को चेतावनी दी थी ट्वीट में यूपी पुलिस ने लिखा था, ‘कुछ तो कारण होगा कि विलेन अंत में मारा जाता है ‘ उस ट्वीट में बॉलीवुड के कई विलेन के फोटो लगाए गए थे  उनके मशहूर डॉयलॉग्स का भी जिक्र किया गया था, जो कानून का मजाक उड़ाते हैं फोटो के साथ लिखा हुआ था कि ‘ऐसी डींग मारने वाले हर क्रिमिनल को आज का दिन मुबारक ‘ उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्वीट में एक फोटो एक्टर इमरान हाशमी की भी थी जो भूमिका उन्होंने ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में प्ले किया था इसके अतिरिक्त फिल्म में उनका डॉयलॉग, ‘जिंदगी हो तो स्मग्लर जैसी, सारी संसार राख की तरह नीचे  हम धुएं की तरह ऊपर ‘ का भी जिक्र किया गया था

Image result for इमरान हाशमी ने पकड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्वीट में गलती

एक्टर इमरान हाशमी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के उस ट्वीट में एक गलती पकड़ी इमरान हाशमी ने बोला कि ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में मैं ऐसे भूमिका में था जो अंत में मरता नहीं है लेकिन, सात वर्ष बाद यूपी पुलिस मुझे मारने का निर्णय कर लिया उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्वीट में इमरान हाशमी के अतिरिक्त उसी फिल्म में अजय देवगन (सुल्तान मिर्जा), अमरीश पुरी (मोगैम्बो ) के लुक वाले फोटो लगाए गए हैं

इमरान के ट्वीट के जवाब में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा, ‘गुड मॉर्निंग इमरान यह ट्वीट महज प्रतीकात्मक है  किसी फिल्म के भूमिका या आप जैसे किसी शानदार एक्टर पर केंद्रित नहीं है यह उन अपराधियों के लिए है जो खुद को समाज का विलेन समझते हैं  कानून से ऊपर समझते हैं ‘

यूपी पुलिस ट्विटर पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है नए वर्ष के मौका पर 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर हैंडल से लिखा है था, ‘हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएंगे कि आप कंफ्यूज हो जाओगे की एंटर कहां से करें  भागें कहां से!’