Breaking News

इंद्राणी मुखर्जी से फिर पूछताछ करेगी CBI

indraniमुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को सीबीआई को शीना बोरा हत्याकांड के तीनों आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय से जेल में पूछताछ की अनुमति दे दी।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम जेल में तीनों से पूछताछ करना चाहते थे और हमें अनुमति मिल गई है।’ विशेष सीबीआई न्यायाधीश एचएस महाजन के सामने दायर आवेदन में एजेंसी ने कहा, ‘जांच के दौरान, गवाहों से पूछताछ से कुछ खास नये तथ्य उभरे हैं और गवाहों द्वारा दी गई नई सूचना को देखते हुए तीनों आरोपियों से फिर से पूछताछ की जरुरत है।’

एजेंसी ने कहा कि वे 15 दिन तक तीनों से पूछताछ करना चाहते हैं। हालांकि जब खन्ना के वकील श्रेयांश मिठारे ने सीबीआई के अनुरोध पर आपत्ति जताई तो सीबीआई ने अदालत से कहा कि वे जेल में तीनों से पूछताछ के लिए अंतिम बार याचिका दायर कर रहे हैं. इंद्राणी, खन्ना और राय के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है।