Breaking News

आईएसआईएस ने इराक में कैफे पर किया हमला, 13 की मौत

iraqबगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित एक कॉफी की दुकान पर किये गए आतंकवादी हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

हमला गुरुवार देर रात बगदाद से 80 किलोमीटर उत्तर बलाद में हुआ। इराकी अधिकारियों ने बताया कि मशीनगन से लैस तीन बंदूकधारियों ने भीड़भाड़ वाले बलाद कैफे पर गोलीबारी की। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दोनों हमलावरों ने अपने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे।

इसके कुछ घंटे बाद इस्लामिक स्टेट समूह ने एक ऑनलाइन बयान जारी करके हमले की जिम्मेदारी ली। यह हमला बगदाद में गत दो दिन के दौरान हुए विस्फोटों के बाद हुआ है जिसमें करीब 100 लोग मारे गए हैं। इन हमलों की भी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ही ली है। इराक के सर्वोच्‍च शिया धर्म गुरु अयातुल्ला अली अल सिस्तानी ने श्रृंखलाबद्ध हमलों की निंदा की और कहा कि ऐसे सुरक्षा उल्लंघनों के लिए अंतत: सरकार जिम्मेदार है।